दो घरों में चोरी, उड़ाये लाखों के सामान

पाकुड़िया : थाना क्षेत्र के पाकुड़िया बाजार में बुधवार की रात को अज्ञात चोरों ने दो अलग-अलग घरों का ताला तोड़कर घर में रखे लाखों रुपये की संपत्ति उड़ा ली. इस मामले में अमर साहा ने बताया कि उनके घर के तीन दरवाजे में लगी तीन ताले को तोड़ कर बुधवार की देर रात्रि को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 4:43 AM

पाकुड़िया : थाना क्षेत्र के पाकुड़िया बाजार में बुधवार की रात को अज्ञात चोरों ने दो अलग-अलग घरों का ताला तोड़कर घर में रखे लाखों रुपये की संपत्ति उड़ा ली. इस मामले में अमर साहा ने बताया कि उनके घर के तीन दरवाजे में लगी तीन ताले को तोड़ कर बुधवार की देर रात्रि को चोरों ने घर के अंदर प्रवेश किया. घर में रखे सामान को तितर-बितर कर दिया. घर में रखे 40 हजार रुपये नगद, सोने की एक अंगूठी व करीब 12 भर का चांदी का 12 पीस सिक्का चोर लेकर चल गया.

श्री साह ने बताया कि घटना की सूचना पाकुड़िया थाने को दे दी गयी है. घटना की रात श्री साह अपने पुराने घर मोंगलाबांध में थे. घर में कोई नहीं था. यह जानकारी उन्हें गुरुवार की सुबह हुई. वहीं बुधवार की रात ही स्थानीय एक नाश्ते के दुकानदार बुद्धु देव दे के घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने घर के आलमारी में रखा सात हजार रुपये नगद एवं चांदी का एक माला की चोरी कर ली. यह जानकारी देते हुए श्री दे ने बताया कि नगदी रखा हुआ बैग घर के बाहर एक झाड़ी से मिला.

इसमें रखा नगदी बैग से गायब था. टूटा हुआ ताला घर के बाहर फेंका हुआ पाया. घटना के वक्त ये लोग छत पर सोये थे जिस कारण घटना की भनक रात में इन्हें नहीं मिल पायी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पीड़ितों के घरों से उड़ाये 40 हजार रुपये नकद, सोने की अंगूठी व 12 पीस चांदी के सिक्के
सूचना पर मामले की छानबीन जुटी पुलिस

Next Article

Exit mobile version