हेलमेट नहीं पहनने पर 45 वाहनों से 48 हजार का वसूला गया जुर्माना
जिला परिवहन कार्यालय के सड़क सुरक्षा समिति ने शुक्रवार को वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच की. 45 वाहनों से 48 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.
पाकुड़. जिला परिवहन कार्यालय के सड़क सुरक्षा समिति ने शुक्रवार को वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच की. 45 वाहनों से 48 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. जांच कर रहे सड़क सुरक्षा टीम के सदस्यों ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने को लेकर विभाग की ओर से लगातार जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं. स्कूली छात्र-छात्राओं को भी जागरूक करने का काम किया जा रहा है. फिर भी कुछ लोग नियमों को तक पर रखकर वाहन चला रहे हैं. सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करवाने को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया गया है. 45 वाहनों की जांच की गई है. 48 हजार का जुर्माना वसूला गया है. इसमें अधिकतर जुर्माना हेलमेट नहीं पहनने को लेकर वसूला गया है. वाहन चालकों से सीट बेल्ट, हेलमेट व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है