23 वाहनों से वसूला गया 63,700 रुपये जुर्माना

सड़क सुरक्षा प्रवर्तन जांच दल की ओर से हिरणपुर ब्लॉक ऑफिस चौक के सामने सोमवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 6:01 PM

पाकुड़. जिला परिवहन कार्यालय के सड़क सुरक्षा प्रवर्तन जांच दल की ओर से हिरणपुर ब्लॉक ऑफिस चौक के सामने सोमवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया. थाने की पुलिस के सहयोग से टीम ने 23 वाहनों से 63 हजार 700 रुपये का जुर्माना वसूला. इसमें दोपहिया समेत अन्य वाहन शामिल हैं. जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में कमी लाने को लेकर लोगों को यातायात नियमों से अवगत कराया जा रहा है. नियमों के पालन करने को लेकर अपील की जा रही है, लेकिन फिर भी लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. बताया कि जिले के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. 23 वाहनों से 63 हजार सात सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया है. मौके पर अमित राम, अजहद अंसारी, रितेश कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version