अवैध वाहन पार्किंग करने वालों से वसूला गया 14,700 रुपये जुर्माना

उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के निर्देश पर शहर को जाम से मुक्त कराने के उद्देश्य से रविवार की शाम अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 4:59 PM

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के निर्देश पर शहर को जाम से मुक्त कराने के उद्देश्य से रविवार की शाम अभियान चलाया गया. अभियान में एसडीओ साइमन मरांडी, डीटीओ संजय पीएम कुजूर व नगर प्रशासक राजकमल मिश्रा शामिल हुए. इस क्रम में सड़क किनारे अतिक्रमण व अवैध वाहन पार्किंग को लेकर कार्रवाई की गयी. अभियान नगर थाने के समीप से गांधी चौक तक चलाया गया. सड़क किनारे अतिक्रमण व अवैध वाहन पार्किंग की जांच की गयी. लोगों से सड़क का अतिक्रमण नहीं करने की अपील की गयी. वहीं दुकानदारों को भी सड़क तक दुकान का फैलाव नहीं करने की बात कही गयी. उन्हें निर्धारित स्थल पर ही दुकान लगाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा वाहन चालकों को सड़क पर बने सफेद पट्टी से तीन फीट छोड़कर ही वाहनों का पार्किंग करने का निर्देश दिया गया. कहा कि ऐसा नहीं करने वाले के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत आर्थिक दंड राशि वसूल की गयी. इस दौरान डीटीओ ने अवैध पार्किंग के विरुद्ध 11 दोपहिया व एक चारपहिया वाहनों से कुल 14 हजार 700 रुपये जुर्माने के रूप में वसूला. वाहन चालकों, दुकानदारों व आम लोगों से सड़क अतिक्रमण मुक्त रखने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version