भाजपाइयों ने जनसमस्या दूर करने को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
प्रखंड की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर भाजपा नेता सह पूर्व जिप अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा.
लिट्टीपाड़ा. प्रखंड की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर भाजपा नेता सह पूर्व जिप अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने बीडीओ की अनुपस्थिति में बीपीआरओ कमल पाहाडिया को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. दिये ज्ञापन में आदिम जनजाति पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन व विधवा पेंशन पांच माह विलंब से मिलने को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया. इसके अलावा प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना की स्वीकृति सूची में नाम आने के बाद भी चार माह बाद पहला किस्त का पैसा खाता में नहीं आने. डाकिया योजना में अक्तूबर एवं नवंबर 2023 का चावल अभी तक वितरण नहीं होने की जानकारी दी गयी है. बाबूधन मुर्मू ने कहा यहां घोटाले के ऊपर घोटाला हो रहा है. इससे आम जनता त्रस्त है और पदाधिकारी मस्त हैं. जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है. श्री मुर्मू ने कहा कि यहां की जनता की समस्या का निदान पहले होना चाहिए. लिट्टीपाड़ा प्रखंड घोटाले का गढ़ है, जहां डोभा के ऊपर डोभा बनाया जा रहा है. कुआं के बगल में सिंचाई कूप का निर्माण किया जा रहा है. कनीय अभियंता योजना का बिना भौतिक जांच व मापी लिए ही प्राक्कलन के अनुरूप विपत्र घर बैठे बना रहे हैं का आरोप लगाया. पंचायत सचिव मृत्यु प्रमाण-पत्र व आवास का जियो टैग करने के एवज में पगड़ी की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर जनसमस्याओं पर अधिकारी ध्यान नहीं देंगे तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. मौके पर शिवप्रसाद पाहाड़िया, भुजल मंडल, जुगल पहाड़िया आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है