फरक्का बराज पर चलती गाड़ी में लगी आग

फरक्का बराज पर बुधवार की अहले सुबह गेट संख्या 108 के सामने एक चलती गाड़ी में अचानक आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 5:31 PM

फरक्का. फरक्का बराज पर बुधवार की अहले सुबह गेट संख्या 108 के सामने एक चलती गाड़ी में अचानक आग लग गयी. इस दौरान दोनों ओर से कुछ देर तक आवागमन बाधित रहा. हालांकि, वाहन में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. जानकारी के अनुसार, अहले सुबह मालदा की ओर जा रहे एक मालवाहक वाहन बराज से होकर गुजरा रहा था. बराज की सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ जवानों ने वाहन के चक्के में आग लगा पाया. आनन-फानन में दोनों ओर से आवागमन रोकवाया. अग्निशमन विभाग के कर्मियों की सहायता से आग बुझाया. इसके बाद वहां से वाहन को हटवाकर आवागमन सुचारू कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version