नकली दंत मंजन के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार
शमशेरगंज थाने की पुलिस ने बुधवार को नीमतीता शेरपुर गांव के अब्दुस सुकुर को नकली दंत मंजन बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
फरक्का. शमशेरगंज थाने की पुलिस ने बुधवार को नीमतीता शेरपुर गांव के अब्दुस सुकुर को नकली दंत मंजन बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वह यह कारोबार अपने घर से चला रहा था. शमशेरगंज थाना प्रभारी शिवशंकर घोष ने बताया कि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत प्राप्त हुई थी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया. अदालत में प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है