कलदम गांव में यात्रियों से भरी टेंपो पलटी, पांच घायल
गोंहडा-कलदम ग्रामीण सड़क पर कलदम गांव के समीप सोमवार को एक टेंपो का संतुलन बिगड़ जाने से सड़क पर पलट गया.
लिट्टीपाड़ा. गोंहडा-कलदम ग्रामीण सड़क पर कलदम गांव के समीप सोमवार को एक टेंपो का संतुलन बिगड़ जाने से सड़क पर पलट गयी. इससे टेंपो में सवार पांच यात्री घायल हो गये. जानकारी के अनुसार लिट्टीपाड़ा में साप्ताहिक हटिया होने के कारण टेंपो चालक ने कलदम के समीप तीखे मोड़ में संतुलन खो दिया और गाड़ी सड़क पर ही पलट गयी, जिसमें दामिन सोरेन (27) जोरडीहा, समायल पहाड़िया (28) छोटा कलदम, सुंदरा पहाड़िया (25) बड़ा कलदम, मुन्नी मरांडी (22) जोरडीहा, प्रधान हांसदा (23) हाथीगढ़ गांव का रहने वाला है. सभी कलदम से साप्ताहिक हटिया लिट्टीपाड़ा के लिए टेंपो में चढ़े थे. ग्रामीणों ने घटना की खबर थाने को दी. थाना से पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घायलों उठा कर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर आनंद ने प्राथमिक उपचार किया. डॉ आनंद ने बताया कि दो व्यक्ति दामिन सोरेन व सामयल पहाड़िया को गंभीर चोटें आई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है