अवैध स्टोन चिप्स लदा एक हाइवा जब्त
खान निरीक्षक व मालपहाड़ी थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई की है.
पाकुड़. खान निरीक्षक व मालपहाड़ी थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई की है. मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के पिपलजोड़ी के निकट से एक स्टोन चिप्स लदा हाइवा को जब्त किया गया है. मामले में मालिक व चालक पर अवैध परिवहन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मालपहाड़ी ओपी प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय ने बताया कि अवैध परिवहन को लेकर अभियान चलाया जा रहा था. इस स्टोन चिप्स लदा एक हाइवा को जब्त किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है