पाकुड़. ट्रेन की चपेट में आने से महिला समेत एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी है. मृत महिला की पहचान साहिबगंज जिले के बरहरवा कुकुरमुचा गांव निवासी पूर्णी देवी के रूप में हुई है. घटना सोमवार दोपहर की है. पाकुड़ रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 151/50 / 41 के बीच में घटना हुई है. सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल ले गयी. जीआरपी के एसआई रामेश्वर उरांव ने बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पोल संख्या 151/50/41 के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला व उसके बच्चे की मौत हुई है. मृतका के परिजन से बातचीत हुई है. बातचीत के क्रम में बताया कि महिला बरहरवा से तोड़ाई जा रही थी. लगता है कि रेलवे लाइन पार करने के क्रम में यह घटना हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी अस्पताल लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है