17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम के दौरान कन्वेयर बेल्ट फंसे एक मजदूर, मौत

एमएसडी क्रशर प्लांट में एक मजदूर की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना सोमवार की बतायी जा रही है.

पाकुड़. मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के एमएसडी क्रशर प्लांट में एक मजदूर की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना सोमवार की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के 45 वर्षीय जगतपुर निवासी परमेश्वर मुर्मू के रूप में की गयी है. मालपहाड़ी थाने की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मजदूर का क्रशर मशीन के फीता में फंस जाने कारण मौत हुई है. मामले को लेकर मालपहाड़ी थाना प्रभारी सुकदेव कुमार ने बताया कि एमएसडी क्रशर प्लांट में मजदूर काम कर रहा था. काम के दौरान क्रशर के कन्वेयर बेल्ट में फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही उसके परिजनों को सूचना दी गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दे कि पहाड़ों में खनन और क्रशर में जान जोखिम में डालकर हजारों मजदूर काम करते हैं. लोगों का आरोप है कि ब्लास्टिंग और हैवी मशीनों के बीच इन मजदूरों को क्रशर संचालकों की ओर से कोई भी सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाते हैं. इस कारण मजदूर हादसे के शिकार हो जाते हैं. फिर भी जिम्मेदार मजदूरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. ब्लास्टिंग में तो धमाके के साथ दूर तक पत्थर छिटकता है. ऐसे में काम करने वाले मजदूर अक्सर चपेट में आ सकते हैं.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें