शादी से फोटोग्राफी कर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

सूति थाना क्षेत्र अंतर्गत नया बाजीतपुर एनएच-12 पर रविवार की सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 6:12 PM

फरक्का. सूति थाना क्षेत्र अंतर्गत नया बाजीतपुर एनएच-12 पर रविवार की सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सूति से एक शादी समारोह से दो दोस्त मसूद शेख (32) व वसीम शेख (33) फोटोग्राफी कर अपने घर फरक्का लौट रहा था. एनएच-12 पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया, जिससे सड़क पर गिरकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसे राहगीरों की मदद से महिसाईल स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फरक्का थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर निवासी मसूद शेख ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, वसीम जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. मामले में सूति थाना प्रभारी बिजन रॉय ने बताया कि पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version