जलालीपुर गांव में फूल तोड़ने के विवाद में युवक की हत्या, एक गिरफ्तार
शमशेरगंज थाना क्षेत्र के जलालीपुर गांव में पूजा के लिए फूल तोड़ने के विवाद में 21 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी.
प्रतिनिधि, फरक्का शमशेरगंज थाना क्षेत्र के जलालीपुर गांव में पूजा के लिए फूल तोड़ने के विवाद में 21 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह जलालीपुर गांव में शिउली फूल तोड़ने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच बहस हो गयी. हालांकि, कुछ समय बाद यह विवाद शांत हो गया. मृतक युवक सुजय दास (21) की मां सुलेखा दास के अनुसार, विवाद समाप्त होने के बाद जब सुजय अपने काम पर जा रहा था, तो पड़ोसी निखिल दास का पुत्र अपूर्व दास अपने कुछ साथियों के साथ उसका रास्ता रोक लिया. उन्होंने लाठी-डंडों से सुजय की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. घटना के दौरान आस-पास के ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर सुजय को बचाया और तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. लेकिन चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही शमशेरगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. सुलेखा दास की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी अपूर्व दास को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही, अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने गांव में पुलिस बल की तैनाती की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है