धारदार हथियार से युवक की हत्या, खेत में पड़ा मिला शव

नगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थनगर व नारायण खोर के बीच पुलिस ने एक खेत से युवक का शव बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 6:19 PM

पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थनगर व नारायण खोर के बीच पुलिस ने एक खेत से युवक का शव बरामद किया है. शव की पहचान पश्चिम बंगाल के धुलियान हिचलतल्ला निवासी आजाद हुसैन (35) के रूप में की गयी है. युवक के शरीर पर धारदार हथियार से वार करने के निशान पाए गए है. उसके पेट पर बुरी तरह से वार किया गया है. पुलिस ने घटना स्थल से दो लोहे के धारदार हथियार व मृतक का बाइक बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार, शव होने की जानकारी पहले स्थानीय लोगों को हुई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मुफ्फसिल थाने व नगर थाने को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच अनुसंधान शुरू कर दिया. मृतक के बेटे इमाम हुसैन ने बताया कि उसके पिता बिजली मिस्त्री का काम किया करते थे. तीन चार माह से अपने पैतृक आवास में नहीं रह रहे थे. वह पाकुड़ में ही अकेले रहते थे. बताया कि पिता ने उसके मां के अलावा दो और महिला से शादी की थी. हालांकि उनका तलाक हो गया था. बताया कि बहन की शादी को लेकर गांव के लोगों से कुछ पैसे भी उधार लिए थे. तभी से वह बाहर ही रह रहे थे.

रात में बेटे से हुई थी फोन पर बात

बेटा इमाम हुसैन ने बताया कि रविवार की रात करीब 8.40 बजे पिता से उसकी आखरी बार बात हुई थी. पिता ने उससे 400 रुपये की मांग की थी. हालांकि उस वक्त पैसे नहीं रहने के कारण बेटे ने बाद में पैसे देने की बात कही थी. उसने बताया कि रात के करीब 9.40 बजे भी उसके पिता के नंबर से कॉल आया था. पर वह कॉल रिसीव नहीं कर पाया था. सुबह पुलिस के माध्यम से पिता की हत्या होने की जानकारी मिली.

बाइक के नंबर से मृतक की हुई पहचान

हत्या के काफी देर बाद तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी थी. पहचान को लेकर पुलिस के द्वारा काफी खोज बीन की गयी, लेकिन पता नहीं चल पा रहा था. बाइक के नंबर से तकनीकी सेल के माध्यम से पुलिस मृतक के परिजन तक पहुंची. इसके बाद मृतक की पहचान हो पाई.

बोले एसडीपीओ

घटना स्थल के पास से दो धारदार हथियार बरामद किया गया है. इसके अलावा मृतक का बाइक भी घटना स्थल से बरामद हुआ है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. मामले का उद्भेदन जल्द ही कर लिया जायेगा.

-दयानंद आजाद, एसडीपीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version