Loading election data...

अभाविप सदस्यों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

अभाविप के सदस्य मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक एवं जनसंपर्क कर रहे हैं. शैक्षणिक संस्थानों में जाकर छात्र-छात्राओं में मतदान के लिए जोश भर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 9:10 PM

पाकुड़ नगर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. परिषद के सदस्य इसके लिए नुक्कड़ नाटक एवं जनसंपर्क कर मतदान के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. वहीं, शैक्षणिक संस्थानों में जाकर छात्र-छात्राओं में मतदान के लिए जोश भर रहे हैं. इस क्रम में ऑक्सफोर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर एजुकेशन संस्थान एवं सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों के मध्य अभाविप के सदस्यों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान सभी को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया. विश्वविद्यालय संयोजक बमभोला उपाध्याय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में युवा, बुजुर्ग, महिला एवं किसान की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो, इसके लिए परिषद के सदस्य डोर-टू-डोर कैंपेन चला कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं. नगर मंत्री हर्ष भगत ने बताया कि इस क्रम में हम नुक्कड़ सभा, नुक्कड़ नाटक, संबंधित पर्ची का वितरण कर जागरूकता अभियान चलाएंगे. वैसे युवा जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है और मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ा है, अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा वैसे युवाओं का पंजीयन भी करवाया जा रहा है. मौके पर विशाल यादव, अभिजीत आनंद, पप्पू कुमार, पिंकू, बिट्टू दान, संजीत कुमार, ओमप्रकाश आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version