एसी ने अंचल कार्यालय में की रोकड़ बही की जांच
अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन ने सोमवार को अंचल कार्यालय निरीक्षण किया.
हिरणपुर. अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन ने सोमवार को अंचल कार्यालय निरीक्षण किया. सीओ मनोज कुमार भी मौजूद थे. अपर समाहर्ता ने मवेशी हाट सैरात, भूहथ बंदी, भू-बंदोबस्ती, रोकड़ बही, जांच प्रतिवेदन गैर मजरूवा आम खास खाते की विवरणी, कर्मियों के लॉग बुक का बारीकी से अवलोकन किया. वहां मौजूद कर्मियों को कई दिशा निर्देश भी दिये. वहीं दाखिल-खारिज, जमीन नापी कार्य में पेंडिंग आवेदन के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिसे देखकर कर्मियों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि समय पर कार्य पूर्ण करें. साथ ही साथ कृषि गणना कार्य एवं विभिन्न न्यायालयों में चल रहे वादों की स्थिति की भी समीक्षा की. बैठक में सभी कर्मियों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली. मौके पर एसी कार्यालय के प्रधान सहायक रंजीत सरदार, डीपीएमयू के आइटी मैनेजर बंकिम चौबे सहित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है