एडवेंचर हंक बाइकर्स ग्रुप नेपाल के लिए रवाना

महेशपुर से एडवेंचर हंक बाइकर्स ग्रुप बुधवार की अहले सुबह अपनी बाइक से नेपाल के लिए रवाना हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 6:49 PM
an image

महेशपुर. महेशपुर के युवाओं में ग्रुप में बाइक राइडिंग का शौक बढ़ रहा है. महेशपुर में एडवेंचर हंक बाइकर्स ग्रुप बुधवार की अहले सुबह अपनी बाइक से नेपाल के लिए रवाना हुए. वही बाइकर्स प्रणव घोष उर्फ राहुल ने बताया कि महेशपुर के युवाओं में बाइक राइडिंग का शोक बढ़ते जा रहा है. बुधवार को एडवेंचर हंक बाइकर्स के चार सदस्य आकाश दत्ता, सोमेन घोष, निशांत भारती, प्रणव घोष उर्फ राहुल इस सफर के लिए निकले. बताया कि सफर आठ दिनों का होगा. सभी बाइकर्स महेशपुर से बिहार के रास्ते नेपाल पहुंचेंगे. इसके बाद नेपाल के काठमांडू, मनांग, पोखरा, धान्द्रुक, मनास्लू, गुन्द्रक सहित कई पहाड़ी इलाकों का सफर कर महेशपुर लौटेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version