24 घंटे की हड़ताल के बाद काम पर लौटे अस्पताल के डॉक्टर, ओपीडी व अन्य सेवाएं शुरू

24 घंटे की हड़ताल पर बैठे पाकुड़ सदर अस्पताल के डॉक्टर सोमवार से काम पर लौट आये हैं. इसके साथ ही अस्पताल में ओपीडी सहित अन्य सेवाएं सेवा शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 6:10 PM

प्रशिक्षु महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी का विरोध कर रहे थे चिकित्सक

19 अगस्त

फोटो संख्या-06

कैप्शन-ओपीडी में मरीजों की जांच करते चिकित्सक, के अलावा मेल पर लोगों की तस्वीर

प्रतिनिधि, पाकुड़

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ 24 घंटे की हड़ताल पर बैठे पाकुड़ सदर अस्पताल के डॉक्टर सोमवार से काम पर लौट आये हैं. इसके साथ ही अस्पताल में ओपीडी सहित अन्य सेवाएं सेवा शुरू हो गयी है. इससे जरूरतमंद रोगियों को राहत मिलने लगी है. दूर दराज से आए मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ रहा है. ओपीडी में इलाज कर रहे डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया कि हड़ताल के बाद ओपीडी सेवा चालू कर दी गयी है. हड़ताल के समय में आपातकालीन स्थिति में लगभग 80 मरीजों को देखा गया था. ओपीडी सेवा चालू होने पर करीब 150 मरीजों को देखा गया है, लेकिन डॉक्टरों में घटना को लेकर रोष अब भी व्याप्त है. डॉक्टर ने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है. सिविल सर्जन डॉक्टर मंटू कुमार टेकरीवाल ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व झासा के आह्वान पर डॉक्टर ने अपनी मांगों को लेकर विरोध जताया था. 24 घंटे की देशव्यापी हड़ताल पर डॉक्टर समेत अन्य चिकित्सा कर्मी हड़ताल में चले गए थे, लेकिन इमरजेंसी सेवाएं चालू थी. बताया कि अब पूरी तरीके से स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो गयी है. ओपीडी समेत अन्य सेवाएं भी शुरू हो गयी हैं. अस्पताल में आए मरीजों को पूर्व की भांति दवाइयां व परामर्श दी जा रही है.

बोले अस्पताल में भर्ती मरीज

तीन दिन से अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टर की ओर से इलाज किया जा रहा है. किसी प्रकार की परेशानी अभी नहीं हो रही है.

-लुखीराम हांसदा, मरीज

मेरा इलाज अस्पताल में चल रहा है. शनिवार को डॉक्टर हड़ताल में थे. नर्स की ओर से चेक किया गया था. सोमवार को डॉक्टर ने भी चेक किया.

-अब्दुल नूर, मरीज

हड़ताल के बाद स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो गयी है. तीन दिन से अस्पताल में भर्ती हूं. इलाज चल रहा है. डॉक्टर की ओर से चेकअप किया जा रहा है.

-रामकृष्ण मुर्मू, मरीज

इलाज को लेकर अस्पताल आए हैं. डॉक्टर ड्यूटी में है. सारी सेवाएं अस्पताल में चालू हैं. कोई परेशानी नहीं हो रही है.

-सीताबुल शेख, मरीज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version