प्याज के बाद अब लहसुन का भाव 300 रुपये किलो पहुंचा
प्याज की कीमत से अभी राहत मिली नहीं कि लहसुन ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है.
पाकुड़. प्याज की कीमत से अभी राहत मिली नहीं कि लहसुन ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. बाजार में लहसुन की कीमतों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. बाजार में लगभग 300 रुपये किलो लहसुन बिक रहा है. 300 रुपये किलो होने के कारण खास कर मध्यमवर्गीय परिवार पर इसका असर पड़ रहा है. बता दें कि जिले में ठंड ने दस्तक दे दी है. जाड़े के मौसम में लहसुन का सेवन बड़े पैमाने पर किया जाता है. शादी विवाह के मौसम में प्याज और लहसुन के भाव ने आयोजकों के जेब पर अतिरिक्त वजन बढ़ा दिया है. एक महीने के भीतर 200 रुपये प्रति किलो बिकने वाला लहसुन की कीमत अब 300 तक पहुंच गया है, जबकि प्याज के भाव में गिरावट आयी है और यह 50 से 55 रुपए प्रति किलो के भाव पर है. खुदरा व्यापारियों का कहना है कि दूसरे प्रदेशों से लहसुन आता है. यहां के बाजारों में बढ़ी कीमत की वजह से इसके भाव बढ़ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है