पाकुड़. शहर के अग्रवाल पंचायत अंतर्गत श्रीकृष्णा भवन में अग्रवाल समाज की ओर से महाराजा अग्रसेन की 5148वीं जयंती मनाई गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. साथ ही महाराजा अग्रसेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. बताया कि महाराजा अग्रसेन की जयंती हर साल तीन अक्तूबर को मनाई जाती है. यह उत्सव हिंदू माह अश्विन पक्ष के चौथे दिन मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद हिंदू राजा महाराजा अग्रसेन के जन्मदिन को याद करना है. अग्रोहा के शासक महाराजा अग्रसेन को अग्रवाल समाज के स्थापना का श्रेय दिया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है