निबंध में आहोना व क्विज में तृषा को मिला प्रथम स्थान
वन्य प्राणी सप्ताह के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल में वन्य प्राणी संरक्षण जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पाकुड़ नगर. वन्य प्राणी सप्ताह के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल में वन्य प्राणी संरक्षण जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. छात्रों के बीच निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग एवं क्विज का आयोजन किया गया. निबंध प्रतियोगिता आहोना बनर्जी को प्रथम, तुलिका चटर्जी को द्वितीय व रिद्धिमा कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं पोस्टर मेकिंग में तान्या सिंह को प्रथम, हिमाद्रि गोस्वामी को द्वितीय व प्रार्थना राज तृतीय को स्थान प्राप्त हुआ. पोस्टर प्रतियोगिता में तनीषा चक्रवर्ती को प्रथम, स्वरूप मंडल को द्वितीय व सौरव शांडिल्य को तृतीय, क्विज में तृषा कुमारी को प्रथम, ऋषभ कुमार को द्वितीय व अंकित कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. सभी विजेताओं को वन प्रमंडल पदाधिकारी ने ट्रॉफी एवं पौधा देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है