आजसू ने एनडीए प्रत्याशी को जीताने पर दिया जोर
अंजना गांव में आजसू जिलाध्यक्ष ने सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
पाकुड़. सदर प्रखंड अंतर्गत अंजना गांव में आजसू जिलाध्यक्ष ने सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में एनडीए प्रत्याशी ताला मरांडी को अधिक से अधिक वोट से विजयी बनाने पर जोर दिया गया. उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में राजमहल सांसद ने कोई उल्लेखनीय काम नहीं किया है. वह हर जगह केंद्र सरकार की ओर से किए गए कार्यों की लेखा-जोखा मांगते है. वो खुद बताएं कि पिछले 10 वर्षों में उन्होंने क्या किया? मौके पर शेख सादिक, अहमदुल्ला, समीर बाबू, सफीकुल शेख, बरियूल शेख, आलिम शेख, हलीम सेख, तैमूर शेख, मैमूर शेख, मुसर्रफ शेख, पप्पू शेख, हजरत शेख, लालचंद शेख आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है