गांव-गांव, घर-घर सरकारी योजना पहुंचे व लोगों को सारी सुविधाएं मिले : अजहर इस्लाम

जनसंपर्क में अजहर इस्लाम ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हमारे स्थानीय नेता ने कभी ध्यान नहीं दिया. आज इलाके के पढ़े-लिखे युवक बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. वहीं स्कूल में शिक्षकों की कमी की समस्या भी बड़ी है. इसको ठीक कराने का प्रयास करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 7:26 PM

संवाददाता, पाकुड़. पाकुड़ विधानसभा सीट से भावी उम्मीदवार और आजसू नेता अजहर इस्लाम ने मंगलवार को पाकुड़ प्रखंड के हरिगंज गांव के फुटानी मोड़ में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने अजहर इस्लाम का स्वागत किया. गांव के प्रबुद्ध लोगों ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान अजहर इस्लाम ने क्षेत्र की समस्याओं को जाना और उसके हरसंभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हमारे स्थानीय नेता ने कभी ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि आज इलाके के पढ़े-लिखे युवक बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं, उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है. वहीं स्कूल में शिक्षकों की कमी की समस्या भी बड़ी है. इसको ठीक कराने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे माथे पर ऊपर वाले का हाथ है, इसलिए आपके बीच निडरता से खड़े हैं. कई लोगों को मेरी ये निडरता पसंद नहीं हो रही है, वो पीठ पीछे बोल रहे हैं. अजहर इस्लाम ईंट का जवाब पत्थर से देना जनता है. आप सबका प्यार और उत्साह बताता है कि हमें कैसा जवाब देना है. हमलोगों को वोट का चोट मारना है. सबकी बोलती बंद कर देना है. हमारा किसी से विरोध नहीं है लेकिन जो हमारा विरोध करेगा, उसको पता होना चाहिए कि वो किसका विरोध कर रहा है. आपके प्यार की ताकत है, आपके समर्थन और उत्साह की ताकत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version