आजसू ने 11 सूत्री मांगों को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन

आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम के नेतृत्व में आजसू के प्रतिनिधिमंडल ने 11 सूत्री मांगों को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 5:56 PM

पाकुड़. आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम के नेतृत्व में आजसू के प्रतिनिधिमंडल ने 11 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में लचर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने, जमीन से संबंधित दाखिल-ख़ारिज का जल्द से जल्द निष्पादन करने, अबुआ आवास चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने, मनरेगा मजदूरों को अविलंब भुगतान के साथ-साथ अधूरी योजनाओं को ससमय पूर्ण करने, छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं जाति व आवासीय प्रमाण पत्र समय पर निर्गत करने, किसानों को समय पर खाद एवं बीज वितरण करने, वृद्ध, विकलांग तथा विधवा पेंशन धारियों को नियमित रूप से भुगतान करने, राशन कार्डधारियों को सुचारू रूप से निर्धारित समय पर राशन वितरण करने, जिले में खराब पड़े सभी चापाकल की मरम्मत करवाने की मांग की गयी है. मामले को लेकर जिला अध्यक्ष आलम ने बताया कि आजसू केंद्रीय समिति के निर्देश पर पूरे प्रदेश में व्यापक भ्रष्टाचार के विरुद्ध 11 सूत्री मांगों को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है. मौके पर शेकसादि रहमतुल्ला, सोफीकुल शेख, एजाज अहमद, रिजाउल करीम, विक्रम मंडल, सरफराज शेख, यूनुस शेख, शमसुद्दीन शेख, बरीउल शेख आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version