झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ सभी योग्य महिलाएं जरूर लें : श्याम यादव

झामुमो जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री मंईयां योजना को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रचार करने को कहा है. इसके तहत 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को हर माह 1000 रुपये की सम्मान राशि बैंक खाते में दी जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 6:59 PM

पाकुड़. शहर के धनुषपूजा स्थित जिला झामुमो कार्यालय में झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने मुख्यमंत्री मंईयां योजना को लेकर प्रेस को संबोधित किया. झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए अति महत्वाकांक्षी योजना “झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना ” को धरातल पर उतारने का काम किया है. इसके तहत राज्य के हर वर्ग की 21 से 50 वर्ष की सभी योग्य महिलाओं को हर माह 1000 रुपये (सालाना 12000 रुपये) की सम्मान राशि उनके बैंक खाते में दी जाएगी. इस योजना की शुरुआत विगत 3 अगस्त को हुई है. इस योजना से राज्य की 48 लाख महिलाओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य राज्य सरकार ने रखा है. इसके लिए जिले भर के पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केंद्र में कैम्प लगाकर महिलाओं से निःशुल्क आवेदन भरवाया जा रहा है. पूर्व में इसके ऑनलाइन पंजीकरण में कुछ तकनीकी समस्याएं आ रही थी, जिसको संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए इसके ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की. भाजपा के लोग राज्य सरकार की इस योजना से घबराकर कई अफवाह फैला रहे हैं परंतु राज्य की जनता इस बात से भली-भांति अवगत है कि राज्य का बेटा हेमंत सोरेन ने इस योजना के तहत उनके आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक पहल की है. साथ ही जिले भर के झामुमो कार्यकर्ताओं से भी महिलाओं को फॉर्म उपलब्ध कराने व उनका पंजीकरण कराने में सहयोग करने का निर्देश दिया गया. मौके पर केंद्रीय सदस्य मिथिलेश घोष, युवा जिला सचिव उमर फारूक, बुद्धिजीवी जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मुसलोद्दीन शेख, जिला सोशल मीडिया सदस्य आफताब आलम, जिला सोशल मीडिया सदस्य राजू सिंह, अब्दुल हलीम अंसारी, मोबारक हुसैन सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version