20 को बंद रहेंगे सभी सरकारी, गैर-सरकारी कार्यालय व सार्वजनिक प्रतिष्ठान: डीसी

पाकुड़ जिले में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व लागू होने वाले साइलेंस पीरियड को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने संयुक्त प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि 18 नवंबर की शाम 5 बजे के बाद निर्वाचन से संबंधित किसी भी सार्वजनिक सभा, जुलूस, रोड शो या रैली की अनुमति नहीं होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 7:25 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़

पाकुड़ जिले में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व लागू होने वाले साइलेंस पीरियड को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने संयुक्त प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि 18 नवंबर की शाम 5 बजे के बाद निर्वाचन से संबंधित किसी भी सार्वजनिक सभा, जुलूस, रोड शो या रैली की अनुमति नहीं होगी. साथ ही, लाउडस्पीकर का उपयोग भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. डीसी ने स्पष्ट किया कि वे राजनीतिक व्यक्ति या कार्यकर्ता, जो पाकुड़ जिले के निवासी नहीं हैं, किसी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता या अभ्यर्थी भी नहीं हैं, उन्हें 18 नवंबर शाम 5 बजे के बाद जिले में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मतदान के दिन, हर व्यवसाय, औद्योगिक प्रतिष्ठान या अन्य कार्यस्थल पर नियोजित कर्मचारियों का सवैतनिक अवकाश रहेगा, ताकि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें. 20 नवंबर को जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों के साथ सार्वजनिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे.

ड्राई डे की घोषणा:

मतदान क्षेत्र में किसी भी होटल, दुकान या अन्य स्थान पर शराब या मादक पदार्थों की बिक्री और वितरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. 18 नवंबर शाम 5 बजे से 20 नवंबर और 23 नवंबर को जिले में ड्राई डे घोषित किया गया है.

9.50 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त:

डीसी और एसपी ने जानकारी दी कि अंतरराज्यीय और अंतर्जिला चेकनाका पर स्थैतिक निगरानी दल, उड़नदस्ता दल, व्यय निगरानी दल, और अन्य एजेंसियों ने अब तक 9.50 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब, नकदी, ड्रग्स और अन्य उपहार सामग्रियां जब्त की हैं.

इवीएम की सुरक्षित व्यवस्था:

उपायुक्त ने बताया कि 19 नवंबर को बाजार समिति पाकुड़ स्थित डिस्पैच सेंटर से तीनों विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. मतदान के बाद, 20 नवंबर को सभी इवीएम इसी स्थल पर रिसीव की जाएंगी. उपायुक्त ने यह भी कहा कि पोस्टल बैलेट मतदान और होम वोटिंग में पाकुड़ जिला अग्रणी है.

छह हजार पुलिस बल तैनात:

एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जिले में 6,000 पुलिस बल और केंद्रीय सशस्त्र बल (CAPF) की प्रतिनियुक्ति की गई है. CAPF की 33 कंपनियां बाहर से मंगवाई गई हैं. 60% से अधिक बूथों पर CAPF की तैनाती सुनिश्चित की गई है. पुलिस बल को सभी चौक-चौराहों और मतदान केंद्रों पर तैनात किया जाएगा. निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए अंतरराज्यीय और अंतरजिला चेकनाका पर सघन चेकिंग की जा रही है.

————————————————————

साइलेंस पीरियड को लेकर डीसी व एसपी ने की प्रेस कांफ्रेंसजुलूस, रोड शो व रैली बंद, जिले के बाहर से आये प्रचारकों को छोड़ देना होगा क्षेत्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version