जुलूस के दौरान प्रतिबंधित मांस सड़क पर मिलने का आरोप, सड़क जाम
जुलूस के दौरान प्रतिबंधित मांस सड़क पर मिलने का आरोप, सड़क जाम
प्रतिनिधि, हिरणपुर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव में हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य सड़क पर एक धार्मिक स्थल निकट कथित रूप से प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा सड़क में देखे जाने का आरोप लगाकर सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मांस का टुकड़ा को जब्त कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार तारापुर गांव में विसर्जन जुलूस के दौरान ग्रामीणों ने सड़क पर प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा देखे जाने की बात कही. इसके बाद लोग भड़क गए. ग्रामीणों की भीड़ ने सड़क जाम कर विरोध करते रहे. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाने के लिए काफी मशक्कत की. लेकिन ग्रामीण दोषियों पर अविलंब कार्रवाई की मांग पर डटे रहे. पुलिस के काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया. हालांकि घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है