न्याय मित्र ने लोगों को दी कानून की जानकारी
डालसा पाकुड़ की ओर से बुधवार को महेशपुर प्रखंड सह अंचल परिसर में विधिक सेवा से मिलने वाले लाभ को लेकर लोगों को जागरूक किया गया.
महेशपुर. झालसा रांची के निर्देश पर डालसा पाकुड़ की ओर से बुधवार को महेशपुर प्रखंड सह अंचल परिसर में विधिक सेवा के तहत मिलने वाले लाभ को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. वहीं न्याय मित्र ज्योति कुमारी ने उपस्थित लोगों को जिला विधिक से मिलने वाला सुविधाओं को लेकर भी जागरूक किया. न्याय मित्र ने लोगों को निशुल्क अधिवक्ता प्रदान करने सहित अन्य कानूनी जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है