राधा गोविंद की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

अमड़ापाड़ा के बासमती गांव के एक मंदिर में राधा-गोविंद की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. इसके साथ ही श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 7:34 PM

पाकुड़. अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बासमती गांव में राधा गोविंद मंदिर में राधा गोविंद की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमद् भागवत कथा का शनिवार को शुभारंभ किया गया. इस मौके पर बासमती गांव और अमड़ापाड़ा बाजार में कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 251 कलश के साथ महिलाएं, बच्चे एवं कन्याएं शामिल हुईं. कलश शोभायात्रा पूरे बासमती, अमड़ापाड़ा मुख्य बाजार भ्रमण करते हुए वैष्णवी दुर्गा मंदिर पहुंची. जहां वृंदावन से आए आचार्य डॉ गोविंद मुरारी द्वारा बांसलोई नदी में पूजा-अर्चना कर कलश में जल भरकर वापस पुनः कार्यक्रम स्थल राधा गोविंद मंदिर पहुंची. राधा गोविंद पूजा समिति के अध्यक्ष सुबल पाल, सचिव शिवशंकर पंडित, कोषाध्यक्ष मुकेश पंडित ने बताया कि राधा गोविंद मंदिर उद्घाटन एवं राधा गोविंद की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर 251 कलश के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें 21 अप्रैल रविवार को प्रातः 8 बजे बेदी पूजन तथा यज्ञ मंडप प्रवेश तथा 11 बजे आरती की जाएगी. 3 बजे से 4 बजे तक जलाधिवास किया जाएगा. संध्या 7 बजे आरती एवं भागवत कथा आरंभ होकर 10 बजे रात तक चलेगी. वहीं 25 अप्रैल को गाजे-बाजे के साथ राधा-गोविंद की मूर्ति को नगर भ्रमण कराया जाएगा. 26 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में राधा गोविंद मंदिर के सदस्य पुजारी साधन मुखर्जी, पंच पांडव पंडित, धर्मराज मुखर्जी, माधव मुखर्जी, वीरेंद्र कुमार, विपिन कुमार, कृष्ण पाल, राजेश पाल, प्रभात कुमार, महावीर पंडित, हरेराम पाल, मनोहर पाल, बाबूचंद पाल, अमित पाल, उत्तम पाल, रघुवीर पंडित सहित गांव के लोग इस पूजा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version