10 जून से लापता रिशु कुमार को पुलिस ने सकुशल किया बरामद

अमड़ापाड़ा बाजार निवासी बालक रिशु कुमार को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. उसे सीडब्ल्यूसी के पास पेश कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 5:11 PM

फोटो कैप्शन – मीडिया को जानकारी देते एसडीपीओ महेशपुर विजय कुमार. संवाददाता, पाकुड़ अमड़ापाड़ा बाजार निवासी राजेश कुमार गुप्ता के 15 वर्षीय बेटा रिशु कुमार को पुलिस ने शनिवार की सुबह सकुशल बरामद कर लिया है. रिशु कुमार को सीडब्ल्यूसी के पास पेश कर उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मालूम हो कि 10 जून की सुबह ही रिशु कुमार अपने घर से खुद ही भाग गया था. काफी खोजबीन के बाद जब उसकी तलाश नहीं हो पायी तो पुलिस के पास प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. रिशु की खोज में लगी पुलिस ने शनिवार की सुबह उसे पाकुड़ रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ महेशपुर विजय कुमार ने बताया कि अपने परिजनों से नाराज होकर रिशु कुमार खुद घर से भाग गया था. उसका पता लगाने के लिए टेक्निकल सेल की मदद ली गयी. उसके साथी से की गयी पूछताछ और सोशल मीडिया की मदद से युवक के लोकेशन का पता करके बरामद कर लिया गया है. युवक 10 जून की सुबह अपने घर से निकल कर महेशपुर गया. महेशपुर से वह मुरारोई गया और वहां से ट्रेन से भागलपुर चला गया. भागलपुर से कोलकाता गया और जब वह पाकुड़ लौटा तो उसे बरामद किया गया. युवक नाबालिग होने के कारण उसे सीडब्ल्यूसी में पेश करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उधर, रिशु कुमार के लौटने के बाद उसके परिजनों ने भी राहत की सांस ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version