15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध महुआ शराब बेचने के मामले में दो गिरफ्तार

अमड़ापाड़ा प्रखंड में बुधवार को उत्पाद निरीक्षक ने अवैध महुआ शराब बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया.

पाकुड़. अमड़ापाड़ा प्रखंड में बुधवार को उत्पाद निरीक्षक ने अवैध महुआ शराब बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया. विभाग को जानकारी मिली थी कि थाना क्षेत्र में कुछ दुकानों और होटलों में अवैध शराब बेची जा रही है. सूचना के आधार पर आलूबेड़ा में एक दुकान में छापेमारी के क्रम में अवैध महुआ शराब बरामद किया गया. दुकानदार प्रदीप कुमार देहरी को गिरफ्तार किया गया. वहीं बरमसिया में एक होटल मालिक आस मोहम्मद को भी अवैध महुआ शराब बेचने के मामले में विभाग के द्वारा गिरफ्तार किया गया. टीम द्वारा पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क पर छोटा पहाड़पुर स्थित सोनू होटल व मधुबन ढाबा में भी विभाग के अधिकारियों ने जांच की. दुकान में रखे रेफ्रिजरेटर सहित अन्य सामानों को व होटल के पीछे भी जाकर जांच की. दोनों ही होटलों में जांच के क्रम में किसी भी तरह की कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली. मौके पर उत्पाद निरीक्षक आशुतोष कुमार, एसआई सन्नी तिर्की सहित पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें