अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में दो लड़कियों के साथ हुए गैंगरेप के मामले में आरोपी स्टेफन मुर्मू ने कोर्ट में किया समर्पण

अमड़ापाड़ा के जंगल में दो लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के एक आरोपी स्टेफन मुर्मू ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 7:49 PM

संवाददाता, पाकुड़ अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बाघापाड़ा गांव के जंगल में दो लड़कियों के साथ हुए गैंगरेप के मामले में बड़ा तालडीह गांव निवासी स्टेफन मुर्मू ने शुक्रवार को पाकुड़ कोर्ट में समर्पण किया है. इससे पहले 11 जून को अमड़ापाड़ा पुलिस ने मुख्य आरोपी रावण सोरेन और एक अन्य अप्राथमिक आरोपी पतरस मुर्मू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीनों आरोपी अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बड़ा तालडीह गांव के रहने वाले हैं. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. मालूम हो कि अमड़ापाड़ा थाना के एक गांव की 19 वर्षीय युवती और उसकी 12 वर्षीय चचेरी बहन के साथ करीब 11-12 युवकों ने बाघापाड़ा जंगल में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को छह जून की रात को अंजाम दिया था. घटना को लेकर 7 जून को अमड़ापाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मेडिकल जांच में भी दोनों लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version