अमड़ापाड़ा में कहीं धूप, कहीं बादल तो कहीं बारिश देखने को मिलीधूप, बादल और बारिश की जिलेभर में चलती रही लुकाछिपी

पाकुड़ जिले भर में शनिवार को कहीं धूप, कहीं बादल तो कहीं बारिश देखने को मिली. इस दौरान तापमान में गिरावट रही लेकिन उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 6:57 PM

पाकुड़. जिले भर में शनिवार को कहीं धूप, कहीं बादल तो कहीं बारिश देखने को मिली. इस दौरान तापमान में गिरावट रही लेकिन उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे. शहर में जहां सुबह हल्की धूप से शुरुआत हुई, वहीं दोपहर में तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया. शाम ढलते ही हवाएं ठंडी हुई लेकिन बारिश देखने को नहीं मिली. यही हाल हिरणपुर, महेशपुर और पाकुड़िया में देखने को मिला. लेकिन अमड़ापाड़ा में सुबह से ही बारिश लगी रही. अमड़ापाड़ा में दिनभर बारिश होती रही. वहीं लिट्टीपाड़ा में सुबह धूप से शुरुआत हुई लेकिन दोपहर बाद बादलों ने घेरा डाल दिया और शाम तक बारिश की फुहार ने लिट्टीपाड़ा की उमस भरी गर्मी को शांत कर दिया. हालांकि दिनभर लोग उमस भरी गर्मी से परेशान दिखे. वहीं सबसे ज्यादा परेशानी तो किसानों के चेहरे पर दिखायी दे रही है. किसान बिचड़ा छीटने के इंतजार में आसमान पर नजर गड़ाए रहे लेकिन बारिश साथ नहीं दे रही है. हल्की-फुल्की बारिश से और तेज धूप और उमस भरी गर्मी से बिचड़ा नष्ट होने का डर है. वहीं मानसून के प्रवेश करने के बाद भी बारिश का नहीं होना खेती के संकट की ओर भी इशारा कर रहा है. ऐसे में किसानों को शनिवार को थोड़ी राहत दिखी लेकिन मूसलाधार बारिश नहीं होने से उन्हें भी निराशा ही हाथ लगी. जिले में मानसून प्रवेश कर गया है लेकिन बारिश का नहीं होना परेशान करने वाला है. ऐसे में शनिवार का दिन अमड़ापाड़ा और लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लोगों के लिए थोड़ा राहत भरा रहा. अमड़ापाड़ा में सुबह से ही बारिश होती रही और दिन भर आसमान में बादल छाए रहे. इससे एक ओर जहां साप्ताहिक हाट प्रभावित रहा, वहीं किसानों के चेहरे पर थोड़ी राहत दिखायी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version