11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांसलोई नदी से रात के अंधेरे में हो रहा बालू का उठाव, बालू लदे 14 चक्का ट्रक को अमड़ापाड़ा सीओ ने पकड़ा

बरसात के मौसम में नदियों से बालू का उठाव बंद रहने के बावजूद कई इलाकों से बालू का अवैध उठाव हो रहा है.

पाकुड़. बरसात के मौसम में नदियों से बालू का उठाव बंद रहने के बावजूद कई इलाकों से बालू का अवैध उठाव हो रहा है. नदियों से बालू का उठाव होने के बाद उसे जंगल के इलाकों में डंप किया जाता है और फिर वहां से रात के अंधेरे में ट्रक पर बालू लोड कर परिवहन किया जाता है. इसकी सूचना पाकुड़ जिला प्रशासन को मिलने के बाद शनिवार की रात को छापेमारी अभियान चलाया गया और अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहपुर चौक के पास सीओ श्रीमान मरांडी ने बालू लदा एक ट्रक जब्त किया है. जब्त किया गया 14 चक्का ट्रक का नंबर जेएच 15 टी 8081 है. बताया जा रहा है कि दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गुम्मा मोड़ से बालू को लोड कर साहिबगंज ले जाया जा रहा था. रात को करीब 11 बजे बीडीओ सह सीओ श्रीमान मरांडी ने फतेहपुर मोड़ के पास ट्रक को पकड़ा और चालक से कागजात की मांग की. कागजात नहीं दिखाने पर ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. इस संबंध में बीडीओ श्रीमान मरांडी ने बताया कि दुमका की ओर से बालू लदा ट्रक पाकुड़ की ओर जा रहा था. फतेहपुर मोड़ के पास ट्रक को रोककर जांच की गयी तो उसमें बालू लोड पाया गया. ड्राइवर द्वारा कागजात नहीं दिखाया गया तो ट्रक को जब्त कर थाना को सुपुर्द किया गया है. मामले की सूचना वरीय अधिकारी और जिला खनन कार्यालय और जिला परिवहन कार्यालय को मौखिक रूप से दी गयी है. मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी दिलीप बास्की ने बताया कि अमड़ापाड़ा सीओ द्वारा बालू लदे ट्रक को जब्त कर थाना को सुपुर्द किया गया है.

कई जगहों पर डंप किया गया है अवैध तरीके से बालू :

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेश पर 10 जून से बालू का उठाव नदियों से बंद कर दिया गया है. ऐसे में बांसलोई से सटे कई इलाकों में अवैध तरीके से बालू को डंप किया जा रहा है. बालू को ट्रैक्टर के माध्यम से डंप करने के बाद उसे जेसीबी से ट्रक में लोड कर बेचा जा रहा है. इसमें स्थानीय बालू माफिया सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें