लिट्टीपाड़ा. थाना क्षेत्र के गुड़ा पहाड़ गांव में मंगलवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार देवा पहड़िया का आठ वर्षीय बेटा धरमा पहड़िया ग्रामीण पथ पर खेल रहा था. इसी दौरान गिट्टी लोड ट्रैक्टर उस ओर से गुजरा रहा था, जिसकी चपेट में आने से बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बच्चे के पिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सोनाजोडी भेज दिया. थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे की मौत किस वाहन कि चपेट में आकर हुआ है. इसकी जानकारी ग्रामीणों को नही है. जिसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है