पाकुड़. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को डीसी मनीष कुमार व एसपी प्रभात कुमार ने बेटियों को बचाने, पढ़ाने एवं सशक्त बनाने का आह्वान किया. कर्मियों को शपथ दिलाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया. डीसी मनीष कुमार ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य बाल लिंगानुपात में सुधार लाना एवं बालिकाओं के प्रति लोगों की मानसिकता में परिवर्तन लाना है, जिससे की बालिकाओं का संरक्षण किया जा सके. जागरुकता रथ जिले के सभी प्रखंडों में हाट बाजारों, वार्ड, गांव, पंचायतों में जाकर लोगों को जागरूक करेगा. मौके पर डीसी व एसपी ने समाहरणालय परिसर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है