रैयतों को उचित मुआवजा व मजदूरी नहीं मिलने पर आक्रोश, छह दिन से खदान, क्रशर व पेट्रोल पंप बंद

लिट्टीपाड़ा अंचल क्षेत्र के हाथिगढ़ मौजा में स्थित सभी पत्थर खदान व क्रशर बीते छह दिनों से बंद है. पत्थर खदान, क्रशर एवं पेट्रोल पंप की जमीन के रैयतों को उचित मुआवजा नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 5:23 PM

हिरणपुर. लिट्टीपाड़ा अंचल क्षेत्र के हाथिगढ़ मौजा में स्थित सभी पत्थर खदान व क्रशर बीते छह दिनों से बंद है. बताया जाता है कि हाथीगढ़ मौजा स्थित पत्थर खदान, क्रशर एवं पेट्रोल पंप की जमीन के रैयतों को उचित मुआवजा एवं मजदूरी नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है. इसके कारण इस मौजा के सभी पत्थर खदान, क्रशर, पेट्रोल पंप में मजदूर एवं ग्रामीणों ने चुड़का एवं रास्ते में पत्थर घेरकर कार्य को बंद कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक लोडिंग कार्य में कम मजदूरी देने का आरोप जमीन के रैयत व ग्रामीण लगा रहे हैं. इसके अलावा रैयतों का दावा है कि लीज में ली गयी जमीन के पैसे का भी भुगतान खदान व क्रशर संचालक नहीं कर रहे हैं. जबकि लीज जमीन से हटकर खनन कार्य हुआ है. बताया जाता है कि पत्थर व्यवसायी एवं ग्रामीणों के बीच समझौता चल रहा है. हालांकि शनिवार तक मामले में किसी तरह का समझौता नहीं हुआ है. इस बाबत लिट्टीपाड़ा बीडीओ सह सीओ श्रीमान मरांडी ने कहा कि मामले की सूचना मिली है. लेकिन ग्रामीण या फिर व्यवसायियों द्वारा अभी तक शिकायत नहीं मिली है. हालांकि इसपर संज्ञान लिया गया है. शिकायत मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version