14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों से पाठ्य पुस्तक ढुलवाने पर रोष, विभाग ने भी शिक्षकों को दूर रखने का दिया है निर्देश

लिट्टीपाड़ा प्रखंड के कई विद्यालयों के शिक्षकों के बीच बुधवार को पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया. इस दौरान शिक्षकों में काफी नाराजगी देखी गयी.

लिट्टीपाड़ा. प्रखंड के कई विद्यालयों के शिक्षकों के बीच बुधवार को पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया. इस दौरान शिक्षकों में काफी नाराजगी देखी गयी. शिक्षकों का कहना था कि विभाग द्वारा स्कूल तक पाठ्य पुस्तकों को पहुंचा कर देना है लेकिन शिक्षकों को ही प्रखंड मुख्यालय से विद्यालय तक पाठ्य पुस्तकों को ले जाने को कहा जा रहा है. मिली जानकारी के अऩुसार प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के वर्ग प्रथम से अष्टम (वर्ग छह को छोड़कर) के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा परियोजना रांची से गुणवत्ता शिक्षा की पुस्तक के साथ टीएलएम सामग्री भेजी है. जो प्रखंड संसाधन केंद्र व प्लस टू उच्च विद्यालय लिट्टीपाड़ा में स्टॉक कर रखा गया है. सभी पुस्तकों व टीएलएम सामग्री को प्रखंड मुख्यालय से विद्यालय तक पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है. इससे शिक्षकों को दूर रखने को कहा गया है. बावजूद इसके शिक्षकों को ही पाठ्य पुस्तक ले जाने के लिए कार्यालय द्वारा कहा जा रहा है. इससे शिक्षकों में काफी रोष है. नाम नहीं छापने की शर्त पर शिक्षकों ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक पाठ्य पुस्तक व टीएलएम विद्यालय तक पहुंचाने के लिए प्रति विद्यालय एक हजार रुपये राशि जिला को उपलब्ध कराती है. बावजूद इसके हम शिक्षकों से ही बच्चों का शैक्षणिक कार्य बाधित कर मजदूरी कार्य करवा रहा है. शिक्षकों ने विगत मंगलवार को मासिक गुरु गोष्ठी में भी पुस्तक ढुलाने के विरोध में हंगामा किया था. इस पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रफ़ीक आलम ने कहा कि विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शिक्षकों को पुस्तक उठाव करने को कहा गया है. पाठ्य पुस्तक का परिवहन खर्च आया है कि नहीं, इसकी जानकारी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें