मतदाताओं से की तीर कमान का बटन दबाकर जीत दिलाने की अपील

झामुमो प्रत्याशी ने 10 गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 7:10 PM

झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा ने 10 गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान 08 मई फोटो संख्या 12 कैप्शन लोगों को संबोधित करते झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा व अन्य संवाददाता, पाकुड़ इंडिया गंठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा ने बुधवार को सदर प्रखंड के 10 गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रखंड क्षेत्र के गुलदाहा, रामचंद्रपुर, बेलडांगा, पोडा़बागान, मेनकापाड़ा, काकलामारी, गगन पहाड़ी, पुराना पाली मोड़ एवं नया पाली मोड़, आमतल्ला गांव में जाकर एक जून को होनेवाले चुनाव में तीर कमान पर बटन दबाकर जीताने की अपील की. लोगों को संबोधित करते हुए विजय हांसदा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य के आदिवासियों, मूलवासियों, महिलाओं, किसानों, दलितों, पिछड़ो, युवाओं के लिए अनेकों योजनाएं चलायी जो कि अभी मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में लगातार चल रही है. पूर्व मुख्यमंत्री के योजनाओं से घबराकर केंद्र सरकार ने साजिश के तहत जेल में डालकर झारखंड के आदिवासियों व मूलवासियों का अपमान किया है. इस अपमान का बदला चुनाव के माध्यम से लेना है. झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के राजमहल लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विजय हांसदा को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाकर दिल्ली की कुर्सी पर बिराजमान करें. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव उदय लखवानी ने कहा कि देश में बेरोजगारी महंगाई चरम सीमा पर है. इसे मिटाने के लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विजय हांसदा के हाथ को मजबूत करना होगा. मौके पर सिद्धार्थ शंकर, प्रदीप कुमार, मनोज चौबे, सोनू आलम, मुसलीमुद्दीन शेख, राजेश सरकार, दयानंद भगत, तारकेश्वर भगत, मुशर्रफ हुसैन, राजीव कुमार झा सहित सैकड़ो की संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version