वन भूमि पट्टा का जारी करने के लिए लिया गया आवेदन

केंदुआ पंचायत अंतर्गत पोखरिया गांव में बुधवार को वन अधिकार अधिनियम के तहत ग्रामसभा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 6:59 PM

10 जुलाई फोटो संख्या-09 कैप्शन- ग्राम सभा में मौजूद ग्रामीण व अधिकारी प्रतिनिधि, हिरणपुर केंदुआ पंचायत अंतर्गत पोखरिया गांव में बुधवार को वन अधिकार अधिनियम के तहत ग्रामसभा हुई. ग्रामसभा में अंचलाधिकारी मनोज कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. इस दौरान ग्रामीणों को वन अधिकार अधिनियम के बारे में जानकारी दी गयी. वहीं सामुदायिक दावा अधिकार प्राप्त किया गया, जिसमें जंगल भूमि के नाम पर पट्टा जारी करने के लिए आवेदन प्राप्त किया गया, जिसका सत्यापन वन कर्मियों की मौजूदगी में होगा. इसके बाद जंगल भूमि के नाम पर पट्टा स्वीकृति के लिए जिला भेजा जायेगा. इस बाबत सीओ ने बताया कि ग्रामसभा में स्वीकृत जंगल भूमि का पट्टा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर वितरण की किया जायेगा. मौके पर राजस्व कर्मचारी शंभुशरण दत्ता, रोजगार सेवक विक्टर मरांडी, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version