Loading election data...

शिविर में आवेदनों का ऑन द स्पॉट किया गया निबटारा

बसंतपुर व बीचपहाड़ी पंचायत में सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया. फरियाद लेकर पहुंचे लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 5:52 PM

पाकुड़िया. प्रखंड के बसंतपुर व बीचपहाड़ी पंचायत में सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया. शिविर में फरियाद लेकर पहुंचे लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया. बसंतपुर पंचायत में शिविर का उदघाटन भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार, प्रमुख कालिदास मरांडी, बीडीओ साइमन मरांडी, जिप सदस्य सुनीता मुर्मू, 20 सूत्री अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा व बीपीआरओ त्रिदीप कुमार शील ने संयुक्त रूप से किया. मनीष कुमार ने कहा यह झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. बीडीओ साइमन मरांडी ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. योजनाओं का लाभ उठाने को लेकर लोगों को प्रेरित किया. शिविर में कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, पंचायती राज विभाग, मनरेगा, कृषि, अबुआ आवास सहित 18 प्रकार के स्टालों में आवेदन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version