छात्रवृत्ति के लिए ई-कल्याण पोर्टल पर करें आवेदन : बीइइओ
राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़िया में मंगलवार को मासिक गुरु गोष्ठी हुई.
पाकुड़िया. राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़िया में मंगलवार को मासिक गुरु गोष्ठी हुई. अध्यक्षता बीइइओ मार्शीला सोरेन ने की. बीइइओ ने पहले विद्यालयवार शैक्षणिक कार्यों के अद्यतन रिपोर्ट की समीक्षा की. गोष्ठी में उपस्थित सभी प्रधान शिक्षकों को बीइइओ ने कक्षा एक से 12 तक के बच्चों के छात्रवृत्ति के लिए ई-कल्याण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने, जातिवार एवं कोटिवार बच्चो का नामांकन सितंबर तक पूरा करने, बच्चों के पोशाक के लिए बैंक पासबुक नंबर एवं आधार संख्या सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी में उपलब्ध कराने, कृमिनाशक एल्बेंडाजोल गोली का वितरण रिपोर्ट एवं प्रयास रेल प्रोजेक्ट का रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया. बैठक में सभी सीआरपी, बीआरपी सहित शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है