मातृत्व वंदना योजना का आवेदन करें ऑनलाइन : पर्यवेक्षिका
सेविकाओं की मासिक बैठक मंगलवार को प्रखंड सभागार पर्यवेक्षिका सोनाली कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई.
लिट्टीपाड़ा. सेविकाओं की मासिक बैठक मंगलवार को प्रखंड सभागार पर्यवेक्षिका सोनाली कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में पर्यवेक्षिका ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं के कल्याणकारी योजना व कार्यों की समीक्षा की और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. सभी सेविकाओं को मातृत्व वंदना योजना का आवेदन ऑनलाइन स-समय पूरा करने को कहा. पोषण ट्रैकर में लाभार्थियों की एंट्री करने के साथ-साथ आधार कार्ड वेरिफिकेशन करने का दिशा निर्देश दिया. साथ ही सेंटर सुचारू रूप समय से खोलने का निर्देश दिया. कहा कि पोषण वितरण में कोई भी कोताही ना बरतें. अगर कोई सूचना मिलती है तो आप पर करवाई होगी. मौके पर सभी सेविकाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है