महागठबंधन के मंत्रियों ने किया अपनी झोली भरने का काम : अर्जुन मुंडा
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने एक चुनावी जनसभा में कहा कि महागठबंधन की सरकार के नेता से लेकर मंत्रियों तक ने अपनी झोली भरने का काम किया है. राजमहल क्षेत्र में कोयला, बालू व पत्थरों के नाम पर पैसों की लूट हो रही है.
महेशपुर. महागठबंधन की सरकार के नेता से लेकर मंत्रियों तक ने अपनी झोली भरने का काम किया. संथाल परगना के राजमहल क्षेत्र में कोयला, बालू व पत्थरों को सप्लाई करने का काम करते हुए पैसों की लूट हो रही है. विपक्षी पार्टी के लोगों ने सिर्फ और सिर्फ लूटने का काम किया है. उक्त बातें प्रखंड के छक्कूधारा हटियापाड़ा मैदान में भाजपा की विजय संकल्प चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कही. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के दो मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं. उन्होंने कहा कि मोदी लहर राज्य के हर कोने तक पहुंच चुकी है. कई लोग पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना कर रहे हैं. मोदी सरकार की योजना जन-जन तक पहुंची है. सभी वर्गों के लोगों को मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी भी है. उसका लाभ भी उठा रहे हैं. मौके पर दुमका सांसद सुनील सोरेन, पूर्व विधायक सुफल मरांडी, मिस्त्री सोरेन, प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार, जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय, पांचू सिंह, कालिदास मरांडी, तपन मंडल, रामचंद्र साहा, साधन झा, मौजेश टुडू, फूलबाबू कोड़ा, शीलारानी हेंब्रम, संदीप भगत, श्रवण ठाकुर, मनोज सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है