महायज्ञ की तैयारियों में जुटे कलाकार, बनायी जा रही हैं मूर्तियां

महायज्ञ की तैयारियों में जुटे कलाकार, बनायी जा रही हैं मूर्तियां

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 5:16 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़ खदानपाड़ा स्थित कुर्थीपाड़ा में चार फरवरी से शुरू होने वाले सात दिवसीय श्रीश्री 1008 महायज्ञ की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. स्थानीय मूर्तिकार मूर्ति बनाने में जुटे हुए हैं. मूर्तिकार बासुकीनाथ मंडल ने बताया कि साल 2006 से हमलोग इस यज्ञ के लिए मूर्तियां बना रहे हैं. भगवान गणेश, सीताराम, राधाकृष्ण, काल भैरव, शिव पार्वती, लक्ष्मी नारायण, श्रवण कुमार माता-पिता सहित समेत अन्य की मूर्तियां बनाई जा रही हैं. यज्ञ समिति के अनुसार मंडप की तैयारी को लेकर भी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. बता दें कि खदानपाड़ा के कुर्थीपाड़ा में वर्ष 2006 से श्रीश्री 1008 महारुद्र सात दिवसीय महारुद्र यज्ञ का शुभारंभ किया गया है. यज्ञ में पांच हवन कुंड बनाये जाते हैं, जिसमें रोजाना आचार्य व ब्राह्मणों द्वारा 2,19, 131 आहुतियां दी जातीं हैं. पंडित आचार्य संतोष कुमार ने बताया कि, यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया जाता है. यज्ञ में काशी अयोध्या, बक्सर, भागलपुर साहिबगंज, आरा समेत अन्य जगह से पंडित आते हैं. इस बार 4 फरवरी को कलश यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया जायेगा. यज्ञ का आयोजन एक सप्ताह तक होता है. समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि इस बार यज्ञ का 16वां आयोजन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version