महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजारपाड़ा में नव युवक संघ की ओर से सरस्वती पूजा के अवसर पर शुक्रवार की संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के समीर रॉय प्रजेंट्स के बीएमटी बॉयस ग्रुप ने जमकर धमाल मचाया. बंगाल के कलाकारों ने गीत-संगीत, प्लेबैक रिकॉर्डिंग सहित एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया और खूब तालियां बटोरी. कार्यक्रम में मंच संचालन कोलकाता के अली ने किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नव युवक संघ के सदस्य दीपंकर घोष उर्फ छोटू, गोलक सिंह, संतोष साहा, अरूप चौधरी, राणा सिंह, पापय सिंह, सुभोदीप सिंह, बाबाय सिंह, गौरव सिंह, नाढा सिंह, गोपाल सरकार, अरविंद सिंह, विष्णु साहा की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है