12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ की तीन सीटों के लिए अधिसूचना जारी, 29 तक प्रत्याशी कर पाएंगे नामांकन

मतदान केंद्र संख्या 233, 234 एवं 255 में शाम चार बजे तक होगा मतदान, उम्मीदवार के लिए व्यय की अधिकतम सीमा 40 लाख निर्धारित

पाकुड़ नगर. निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार विधानसभा निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी की गयी. इस बाबत समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने विधानसभा निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रेस प्रतिनिधियों को दी. जारी अधिसूचना के अनुसार 29 अक्टूबर तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 30 अक्टूबर को स्क्रूटनी की तिथि निर्धारित है. 01 नवंबर तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे. 20 नवंबर को मतदान एवं 23 नवंबर को मतगणना होगी. 20 नवंबर को 1014 मतदान केंद्रों पर 8,46,584 मतदाता मतदान करेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान का समय लिट्टीपाड़ा के गोपीकांदर प्रखंड स्थित तीन मतदान केंद्र संख्या 233, 234 एवं 255 में प्रात:07 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. वहीं शेष सभी मतदान केन्द्रों में प्रात: 7 बजे से सायं 05 बजे तक मतदान होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 04-लिट्टीपाड़ा (अ०ज०जा०) के लिए अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय पाकुड़. 05-पाकुड़ के लिए अपर समाहर्ता का कार्यालय समाहरणालय पाकुड़. 06-महेशपुर (अ०ज०जा०) के लिए अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय सभागार पाकुड़ में नाम निर्देशन स्थल तय किया गया है. उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन में उम्मीदवार के लिए व्यय की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये निर्धारित है.

निर्वाचन व्यय को नियंत्रण के लिए है फ्लाइंग स्क्वायड :

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन व्यय को उसकी अधिक सीमा में रखने और मतदान प्रक्रिया को दुष्प्रभावित होने से रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह कड़ाई करने जा रहा है. इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वायड बनाए गए हैं. 16 चेकपोस्ट बनाये गये हैं. जहां जांच टीम 24 घंटे जिले में प्रवेश करने पर गहन जांच कर रही है. इनमें से अंतर्राज्यीय बॉर्डर चेकपोस्ट आठ हैं तथा अंतरजिला चेकपोस्ट आठ हैं.

शिकायत करने पर 100 मिनट में होगा समाधान :

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए सी-विजिल एप तैयार किए गए हैं. इनमें किसी तरह की शिकायत करने पर 100 मिनट के अंदर समाधान किया जाता है. इसके अलावा जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा. 06435-222064 (टोल फ्री नंबर 1950) व मोबाइल नंबर 9262216191 पर सम्पर्क कर सकते हैं. केवाइसी अभ्यर्थियों के विषय में जानने के लिए केवाइसी एप का उपयोग किया जा सकता है.

अब तक 3 करोड़ 65 लाख रुपये किए गए हैं जब्त :

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि चुनाव के पारदर्शी, स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के मद्देनजर अंतर्राज्यीय व अंतरजिला चेकनाका पर सघन निगरानी और चेकिंग बढ़ा दी गयी है. सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिले में आईटीबीपी की चार कम्पनी पाकुड़ आ चुकी है. उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर तक 3 करोड़ 65 लाख 86 हजार 830 रुपए का सीजर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें