profilePicture

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बांटी गयी परिसंपत्ति

प्रखंड के पलसा, बांकुड़ा, श्रीरामगढिया व अर्जुनदहा पंचायत में सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 5:38 PM
an image

महेशपुर. प्रखंड के पलसा, बांकुड़ा, श्रीरामगढिया व अर्जुनदहा पंचायत में सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां ने योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए लोगों से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की. वहीं परिसंपत्तियों का भी वितरण किया. शिविर में सर्वजन पेंशन योजना, स्वास्थ्य जांच, फूलो झानो योजना, विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र, ऋण माफी, लगान राशिद, मनरेगा, जेएसएलपीएस, स्वच्छता विभाग, पेंशन योजना, श्रम विभाग, वन विभाग, अबुआ आवास, मंईयां सम्मान योजना, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, बिजली विभाग ने स्टॉल लगाये थे. बीडीओ ने शिविर में नन्हे बच्चों का मुंह जूठी कराया. मौके पर बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल, सायम अख्तर, एएमओ सुमित मिश्रा सहित सभी मुखिया मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version