सहायक अध्यापक का निधन, संघ ने दी श्रद्धांजलि
सहायक अध्यापक का निधन, संघ ने दी श्रद्धांजलि
प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ा चटकम के सहायक अध्यापक हीरालाल हेंब्रम (48वर्ष) का सोमवार को अचानक निधन हो गया. सहायक अध्यापक हिरालाल हेंब्रम एक सप्ताह से अस्वस्थ थे और उनका इलाज दुमका के एक नर्सिंग होम में चल रहा था. इलाज कराने के बाद उन्हें रविवार शाम को घर लाया गया था. अचानक सोमवार की सुबह अचानक निधन हो गया. सहायक अध्यापक हीरालाल हेंब्रम की असमय मृत्यु की खबर मिलते ही सहायक अध्यापक संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष सुमन कुमार भगत, विनोद कुमार, चंद्रकांत साहा, विनोद मांझी सहायक अध्यापक के घर पहुंच कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार वालों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा सहायक अध्यापक संघ परिवार वालों के साथ हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है