स्कूल में चोरी का प्रयास, घटना सीसीटीवी में कैद
स्कूल में चोरी का प्रयास, घटना सीसीटीवी में कैद
प्रतिनिधि, पाकुड़िया
पाकुड़िया बाजार स्थित उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर में चोरी का प्रयास करने का मामला सामने आया है. चोर की पूरी गतिविधि स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. गुरुवार को स्कूल के समय प्राचार्य-शिक्षक लोग अंदर आये तो सीढ़ी के नीचे स्थित स्टोर रूम में सामान बिखरा पाया. प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो पाया कि, एक संदिग्ध दीवार फांदकर विद्यालय में प्रवेश किया. संदिग्ध स्टोर रूम रखे सामान में खोजबीन करते दिखा, लेकिन कोई कीमती सामान नहीं मिला तो लौट गया. प्रभारी प्रधानाचार्य निलय कुमार दास ने पाकुड़िया थाना प्रभारी को कार्रवाई की मांग की है. सूचना पर पाकुड़िया पुलिस पहुंची व सीसीटीवी फुटेज खंगाला. शिकायत मिलने के साथ पाकुड़िया पुलिस विद्यालय पहुंचकर घटना की जांच कर सीसीटीवी खंगाला. थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि, सीसीटीवी के मुताबिक अज्ञात चोर का पता लगाया जा रहा है, उसकी पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है